पकड़ौआ विवाह बिहार के कई जिलों में काफी प्रचलित है इसे पकड़ुआ या पकड़वा विवाह भी कहा जाता है इसमें शादी योग्य लड़कों की जबरन शादी कराई जाती है लड़कों का अपहरण करके उनकी शादी कराई जाती है इस विषय पर कई फिल्में बनी हैं 2019 की'जबरिया जोड़ी'फिल्म में ये चलन दिखाया गया था इस विवाह की शुरूआत की कोई ठोस जानकारी नहीं है बिहार के बेगूसराय में इसकी शुरूआत बताई जाती है लड़की का पिता ही इसके लिए दबंगों के साथ डील करता है शादी ज्यादातर पढ़े-लिखे और धनवान योग्य दूल्हे से कराई जाती है