पाकिस्तान में आटा, दाल, तेल खरीदना मुश्किल हो रहा है साथ ही वहां बस का किराया भी भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा है इसको लाहौर से इस्लामाबाद जाने के किराए से समझा जा सकता है इनकी दूरी लगभग 378.5 किलोमीटर है बस बुक करने वाली वेबसाइट Bookme में किराया बताया गया है इसके मुताबिक, लाहौर जाने में 1800 पाकिस्तानी रुपये का खर्चा आएगा ट्रेन से जाने में 400 से 800 पाकिस्तानी रुपये खर्च होते हैं एक एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के मुकाबले पाकिस्तान में 22% अधिक किराया है भारते में औसत यात्री किराया लगभग 22.8 पैसा/किमी है जबकि पाकिस्तान में यह किराया लगभग 48 पैसा/किमी है