पाकिस्तान 14 अगस्त को ही क्यों मनाता है जश्न-ए-आज़ादी?



इस साल 2023 में भारत अपनी आजादी की 76वीं वर्षगांठ मना रहा



पाकिस्तान और भारत को एक साथ मिली थी आजादी



मगर पाकिस्तान में 14 अगस्त को मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस



अलविदा जुमा के नमाज के दिन आजाद हुआ था पाकिस्तान



बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 अगस्त को ही पाकिस्तान हुआ था आजाद



नेशनल डॉक्यूमेंटेशन सेंटर में मौजूद फाइल के अनुसार, आजाद होने के बाद मंत्रियों की हुई थी बैठक



बैठक में फैसला लिया गया कि 15 अगस्त की बजाए 14 अगस्त को मनाया जाए स्वतंत्रता दिवस



जिन्ना ने भी इस फैसले का किया था समर्थन



14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने का फाइल में नहीं है कोई तर्क