हाल में खबर आई थी कि भारत की तरह ही पाकिस्तान को भी रूस से सस्ता कच्चा तेल मिलने लगा है पाक PM शहबाज ने कहा था- हमें भी अब सस्ता रूसी तेल मिलेगा, इससे दोनों देशों में दोस्ती बढ़ेगी मगर, रूस के मंत्री ने पाक के दावे को झुठला दिया है रूस के ऊर्जा मंत्री निकोलाई शुलगिनोव ने कहा है कि ईंधन खरीद में पाक को कोई स्पेशल डिस्काउंट नहीं है डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, “पाकिस्तान को रूसी तेल की डिलीवरी शुरू हो गई है, लेकिन कोई विशेष छूट नहीं है“ यानी रूस का तेल पाकिस्तान के लिए, अन्य खरीदारों के समान है आर्थिक तंगहाली के शिकार पाकिस्तान में इन दिनों महंगाई आसमान छूए जा रही है पाक में पेट्रोल का रेट भारत से दोगुने से भी ज्यादा हो गया है पाक चाहता है कि रूस से रोजाना 1 लाख बैरल कच्चा तेल डिस्काउंट पर मिले, जैसे भारत लेता है. पाक के पेट्रोलियम मंत्री मुसादिक मलिक ने कहा है कि रूसी फ्यूल पाकिस्तान के लिए काफी फायदेमंद होगा मगर, मुसादिक ने ये भी माना है कि रूसी मंत्री ने किसी भी तरह की 'छूट' को खारिज कर दिया है.