क्या आपको पता है कि पाकिस्तान में किस किस मूल्य के नोट छपते हैं?

Image Source: Getty Images

पाकिस्तान पर आजादी के एक साल बाद तक रिजर्व बैंक जैसी नोट छापने की संस्था नहीं थी.

Image Source: Getty Images

इसलिए साल 1948 तक पाकिस्तान में भारतीय रिजर्व बैंक के नोट ही चलते थे.

Image Source: Getty Images

हालांकि, इन नोटों और सिक्कों पर ‘Government of Pakistan’ का स्टैम्प होता था.

Image Source: Getty Images

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने सबसे पहले 2 रुपये के नोट छापे थे.

Image Source: Getty Images

2005 में वहां 20 रुपये का नोट छापा गया है.

Image Source: Getty Images

पाकिस्तान के स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पाकिस्तान में आज 5000 रुपये तक के नोट है.

Image Source: Getty Images

वहां, 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट भी चलन में है.

Image Source: Getty Images

पाकिस्तान की तुलना में भारत का रुपया काफी मजबूत है.

Image Source: Getty Images

भारत के एक रुपया पाकिस्तान के 3.5 रुपये (13 अप्रेल के डेटा के अनुसार) के बराबर है.