पाकिस्तान की करेंसी की वैल्यू भूटान से भी कमजोर है.

पाकिस्तानी में एक डॉलर की कीमत 287 रुपये के बराबर है और एक यूरो की कीमत 314 रुपये.

हिमालयन देश नेपाल भी पाकिस्तान के मुकाबले करेंसी के मामले में मजबूत है.

तालिबान शासित देश अफगानिस्तान की करेंसी पाकिस्तान के मुकाबले बेहतर है.

पाकिस्तान का सबसे भरोसेमंद सहयोगी चीन भी करेंसी के वैल्यू के मामले में पाकिस्तान से मजबूत स्थिति में हैं.

पाकिस्तान से 1971 में अलग होकर नया देश बनने वाला बांग्लादेश (Bangladesh) में 1 यूरो की कीमत 115 रुपये के बराबर है.

पाकिस्तान में यूरो की कीमत डॉलर के मुकाबले और भी ज्यादा है. एक यूरो की कीमत 314 रुपये है.