मुफलिसी में तिनके का सहारा ढूंढ रहा पाकिस्तान अब गधे बेचकर कमाई करने की तैयारी में है



पाकिस्तान की कैबिनेट ने गधों की खाल समेत मवेशियों और डेयरी उत्पादों को चीन को एक्सपोर्ट करने की मंजूरी दी है



चीन से निवेश बढ़ाने के लिए पाकिस्तान ने अपने यहां गधों की संख्या में इजाफा किया है



चीन ने अब अफ्रीकी देश नाइजर और बुर्किना फासो से गधों का मंगाना बंद कर दिया है



चीन अफगानिस्तान से भी गधे मंगवाता था, लेकिन लंपी वायरस फैलने से वहां से भी इम्पोर्ट बंद कर दिया



गधों की आबादी के मामले में पाकिस्तान दुनिया में तीसरे नंबर पर है, जिसके कारण चीन ने इसके लिए पाकिस्तान का रुख किया है



चीन को गधों की सप्लाई करके पाकिस्तान अपना फॉरेन रिजर्व बढ़ाना चाहता है



चीन में गधे की खाल की डिमांड काफी ज्यादा है, इससे एक खास तरह की दवाई बनाती जिससे इम्यूनिटी बढ़ती है



इसके अलावा चीन में गधे की खाल से कई ब्यूटी प्रोडक्ट भी बनाए जाते हैं.