पाकिस्तान की सुमन बोदानी सिविल जज बनने वाली पहली हिंदू महिला हैं

वह सिंध प्रांत के शहदादकोट की रहने वाली हैं

उन्होंने जुडिशियल सेवा की परीक्षा में 54वां स्थान हासिल किया था

जिसके बाद उनको सिविल जज और जुडिशियल मजिस्ट्रेट का पद दिया गया

उन्होंने इंटरमीडिएट की तक की पढ़ाई शहदादकोट से ही की

इसके बाद उन्होंने कराची की जेबिस्ट यूनिवर्सिटी से एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई की

सुमन कराची के फेमस वकील रिटायर्ड जस्टिस रशीद रिजवी के साथ दो साल तक प्रैक्टिस की था

सुमन बोदानी एक ग्रामीण इलाके से संबंध रखती हैं

उनके पिता पवन बोदानी आंख के डॉक्टर हैं

वह शहदादकोट में अपना क्लीनिक चलाते हैं

कहा जाता है कि सुमन बोदानी लता मंगेशकर की प्रशंसक हैं