पाकिस्तान की पहली महिला हिंदू DSP मनीषा रुपेता हैं उन्होंने सिंध लोक सेवा की परीक्षा पास की एग्जाम पास कर उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की मनीषा जिला जैकोबाबाद की रहने वाली हैं उन्होंने यहीं से अपनी शिक्षा हासिल की उनके पिता जैकोबाबाद में ही एक व्यापारी थे जैकोबाबाद पाकिस्तान का एक पिछड़ा जिला है जब मनीषा 13 साल की थीं तक उनके पिता का निधन हो गया था पिता के मृत्यु के बाद उनकी मां ने घर को अपने दम पर संभाला इस तरह उन्होंने मेहनत कर के अपने बच्चों की परवरिश की