पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में महंगाई ने आमजन को बेहाल कर रखा है. खाद्य सामग्री की कीमतें माने आसमान छू रही हैं.



पाकिस्तान में महंगाई दर 48% के पार पहुंच गई है, जो कि अब तक की सबसे ज्यादा बताई जा रही है.



दुनिया में पाक के अलावा और भी ऐसे कई देश हैं जहां खाद्य महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है.



वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स के मुताबिक, लेबनॉन (Lebanon) में खाद्य महंगाई दर 352% है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है.



वेनेजुएला में खाद्य महंगाई दर 158% है.



अर्जेंटीना में खाद्य महंगाई दर 107% है.



जिम्बावे में खाद्य महंगाई दर 107% है.



ईरान में खाद्य महंगाई दर 71.5% है.



तुर्किये में खाद्य महंगाई दर 53.92% है.



हंगरी में खाद्य महंगाई दर 39% है.



यूक्रेन में खाद्य महंगाई दर 22.2% है.



अमेरिका में खाद्य महंगाई दर 7.7% है.



भारत में खाद्य महंगाई दर 3.84% है.



चीन में खाद्य महंगाई दर 0.4% है.