पाकिस्तान में EVM से नहीं तो कैसे डाले जाते हैं वोट?



पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं, जो कि 16वीं नेशनल असेंबली के लिए होंगे



पाकिस्तान में प्रधानमंत्री बनने का प्रोसेस लगभग भारत की तरह ही है



इस देश में आबादी कम होने के चलते चुनाव प्रक्रिया भारत से थोड़ी अलग है



पाकिस्तान देश में चुनाव ईवीएम पर नहीं बल्कि बैलेट पेपर पर होता है



वोट काउंटिंग की बात करें तो ये चुनाव वाले दिन ही शुरू हो जाती है



पाकिस्तान में भारत की तरह ही द्विसदनीय व्यवस्था है, यहां 272 सीटों पर चुनाव होने हैं



यहां के उच्च सदन को सीनेट को निचले सदन को नेशनल असेंबली कहा जाता है



इस बार ईवीएम से चुनाव कराने के लिए बिल पास किया गया था, लेकिन विपक्ष ने इसे खारिज कर दिया



बहस के बाद यही निष्कर्ष निकला कि इस बार भी चुनाव बैलेट पेपर से ही होंगे