पाकिस्तान में सिर्फ मुस्लिम ही बन सकता है पीएम या राष्ट्रपति



पाकिस्तान इस वक्त आम चुनाव की तैयारियों में लगा है क्योंकि यहां 8 फरवरी को इलेक्शन होने हैं



यहां वोटर्स की संख्या तकरीबन 128 मिलियन है, जिनके लिए 90675 मतदान केंद्र बनाए गए हैं



क्या आपको पता है कि पाकिस्तान में कोई गैर-मुस्लिम प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति नहीं बन सकता है



पाकिस्तान के संविधान में किसी गैर-मुस्लिम को प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनने की अनुमति न देने की बात कही गई है



पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 41 और 91 के मुताबिक, कोई भी अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री नहीं बन सकता



प्रधानमंत्री के साथ-साथ ही कोई भी अल्पसंख्यक राष्ट्रपति या उच्च पद पर आसीन नहीं हो सकता



ये दोनों आर्टिकल कहते हैं कि सिर्फ मुस्लिम ही पाकिस्तान का पीएम या प्रेजिडेंट हो सकता है



ईसाई सांसद नवीद आमिर जीवा साल 2019 में इन दोनों आर्टिकल में संशोधन के लिए विधेयक पेश करना चाहते थे



पाकिस्तान की संसद ने इस संशोधन विधेयक पर रोक लगा दी थी