कटास राज मंदिर, चकवाल- यह पाकिस्तान का सबसे बड़ा
शिव मंदिर है. इसमे स्नान करने से लोगों की ग़ुरबत दूर होती है.


हिंगलाज माता मंदिर, बलूचिस्तान-
इस मंदिर की गिनती देवी के 51 शक्तिपीठों में होती है, कहा जाता है कि शिव जी ने यहीं आकर अपना तांडव खत्म किया था.


गौरी मंदिर, थारपारकर-
यह मंदिर पाकिस्तान का तीसरा सबसे ज्यादा विशालकाय मंदिर है, यह मंदिर मुख्यरुप से जैन मंदिर है,


स्वामी नारायण मंदिर, कराची-
इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों एक साथ आते हैं और यहां धर्मशाला भी है.


मरी इंडस, पंजाब-
पंजाब के कलाबाग में स्थित इस मंदिर का निर्माण 5वीं सदी में किया गया. यह इलाका महाभारत के समय गंधार का प्रदेश का हिस्सा था.


पंचमुखी हनुमान मंदिर, कराची-
इस मंदिर में 5 मुखों वाली हनुमान जी की मूर्ति स्थित है. इस मंदिर में 5 मुखों वाली हनुमान जी की मूर्ति स्थित है.


शारदा देवी मंदिर, पीओके-
मां शारदा देवी का यह मंदिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित है.


साधु बेला मंदिर, सुक्कुर-
पाकिस्तान में साधु बेला मंदिर में होने वाला भंडारा प्रसिद्ध है. यहां महिला और पुरूष इनके पूजा के लिए अलग-अलग व्यवस्था है.


गोरखनाथ मंदिर, पेशावर-
करीब 160 साल पुराने इस मंदिर का ऐतिहासिक और धार्मिक दोनों महत्व बेहद ज्यादा है.