देश की आर्थिक तंगी के चलते पाकिस्तान रेलवे की हालत खस्ता है. पाकिस्तान में हर साल करीब 70 मिलियन यात्री ट्रेनों से सफर करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे में यात्री किराया पाकिस्तान ही नहीं बल्कि बांग्लादेश और श्रीलंका से भी कम है. कम्यूटर क्लास में, भारत में औसत यात्री किराया लगभग 22.8 पैसा/किमी है. जबकि पाकिस्तान में यह दोगुने से ज्यादा लगभग 48 पैसा/किमी है. गैर-एसी आरक्षित श्रेणी में, भारत में औसत यात्री किराया लगभग 39.5 पैसा/किमी है, जबकि पाकिस्तान में यह लगभग 48 पैसा/किमी है. Train buzz के मुताबिक, लाहौर से रावलपिंडी के लिए इस्लामाबाद एक्सप्रेस ट्रेन ले सकते है. इसमें सबसे सस्ता इकोनॉमी क्लास का टिकट 390 रुपये का है. एसी लोअर का किराया 720 और बिजनेस एसी का किराया 840 रुपये है. वहीं, भारतीय रेलवे में आप इतने किराए में दिल्ली से लगभग 600 किलोमीटर दूर जम्मू तक का सफर कर सकते हैं.