पड़ोसी देश पाकिस्तान अभी दिवालिया होने की दहलीज पर जा पहुंचा है



पहले से कई चुनौतियों से जूझ रहे इस देश को प्रकृति ने भी खूब नुकसान दिया है



पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ बदहाली के लिए बाढ़ और बारिश को दोष दे रहे हैं



शरीफ का कहना है कि बाढ़ और बारिश ने पाकिस्तान को 30 बिलियन डॉलर का नुकसान कराया है



बहरहाल, पाकिस्तान के सामने चुनौतियों की लंबी-चौड़ी फेहरिस्त है



अभी इस देश की आर्थिक वृद्धि दर कम होकर महज 0.29 फीसदी रह गई है



जबकि महंगाई की दर 29 फीसदी पर पहुंच चुकी है



इसके अलावा पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक संकट कायम है



भारत के साथ-साथ आजाद हुआ यह देश अभी कोलैप्स कर जाने की कगार पर है



ऐसे में पाकिस्तान को आईएमएफ से काफी उम्मीदें हैं