वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम की हार का सिलसिला लगातार जारी है

शुक्रवार को खेले गए वर्ल्ड कप के 18 वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया

इससे पहले पाकिस्तान को भारत के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था

वर्ल्ड कप 2023 में यह पाकिस्तान की 4 मैचों में दूसरी हार है

ऐसे में बाबर आजम की कप्तानी और उनकी फॉर्म पर सवाल उठने लगे हैं

बाबर आजम वनडे रेंकिग में नंबर वन खिलाड़ी हैं लेकिन बड़े मैचों में उनका बल्ला खामोश ही रहा है

पाकिस्तान की कमजोर कड़ी उसका मिडिल ऑर्डर है जो रन बनाने में लगातार नाकाम हो रहा है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में 367 रनों के जवाब में पाकिस्तान 305 रन ही बना सकी

पिछले 2 मैचों में लगातार अच्छी शुरुआत के बाद पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर लगातार दम तोड़ता दिख रहा है

पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन इमाम उल हक ने बनाए इमाम ने 70 रनों की पारी खेली