भारत में हर मोबाइल नंबर के आगे अपने आप +91 कोड लग जाता है



कभी आपने सोचा है ऐसा क्यों होता है?



दरअसल, इस कोड को कंट्री कोड कहते हैं जो मोबाइल नंबर के आगे प्रीफिक्स की तरह काम करता है



ये कोड इंटरनेशनल टेलीफोन नंबरिंग प्लान का हिस्सा है और इसे ITU यानी इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन देती है



क्या आप जानते हैं जिस तरह भारत का कोड +91 है वैसे ही पाकिस्तान का कोड क्या है?



पाकिस्तान के लिए +92 कोड यूज किया जाता है



अगर आप सोच रहे हैं कि भारत को +91 कोड ही क्यों दिया गया तो इसका जवाब आगे जानिए



दरअसल, इन कोड को देशों के जोन और जोन में उनके नंबर के आधार पर दिया जाता है



भारत 9वीं जोन का हिस्सा है और यहां इसे 1 नंबर मिला है. इसलिए देश का कोड +91 है



इसी तरह तुर्की का कोड +90, पाकिस्तान का +92, अफगानिस्तान का +93, श्रीलंका का +94 है