पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने अपनी क्लासमेट मुजना मसूद मलिक से निकाह कर लिया है

मुजना और हारिस रऊफ काफी पहले से एक दूसरे को जानते हैं

मुजना पेशे से मॉडल हैं, वह हारिस रऊफ के साथ पढ़ती थीं

हालिया समय में दोनों को कई बार साथ देखा गया

हारिस रऊफ और मुजना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं

उनमें से एक तस्वीर में उन्होंने मेहंदी से अपना हाथों पर HR150 लिखवाया हुआ है

दरअसल, हारिस 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं

ऐसे में मुजना ने हारिस की इस खासियत को काफी अहमियत दी है

हारिस के शादी का जश्न 24 से लेकर 28 दिसंबर तक चलता रहेगा

हारिस रऊफ के निकाह में शाहिन अफरीदी और उनके होने वाले दामाद शाहीन अफरीदी भी शामिल हुए