अपना काम तो अच्छा नहीं था और कुदरत का निज़ाम भी पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप में नहीं बचा सका सेमीफाइनल के लिए तीन टीमें भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही तय हो चुकीं जबकि चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी दावेदारी बेहद मजबूत कर ली है पाकिस्तान और अफगानिस्तान टीमें भी अभी सेमीफाइनल में चौथे नंबर की दावेदारी कर रही हैं मगर इन दोनों की ही उम्मीदें एकदम ना के बराबर ही हैं पाकिस्तान टीम का ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को होना है यदि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में एंट्री करनी है तो पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 287 रनों के अंतर से मैच जीतना होगा दूसरा ऑप्शन यह भी है कि यदि इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम बाद में बैटिंग करती है तो उसे 16 गेंदों में ही इंग्लैंड को हराना होगा और 284 गेंद बाकी रहते हुए मुकाबला जीतना होगा