पाकिस्तान में रेलवे की शुरुआत अंग्रेजों के जमाने से हुई थी पहली ट्रेन साल 1861 में चली थी भारत और पाकिस्तान की ट्रेन में फर्क साफ नज़र आता है इन ट्रेनों में रोज लगभग 7 करोड़ लोग यात्रा करते हैं तकरीबन 70 हजार लोग रेलवे में काम करते हैं रेल नेटवर्क देश में करीब 11,881 किलोमीटर तक फैला है भारतीय रेलवे की तुलना में पाकिस्तान की रेलवे बहुत पीछे है पाकिस्तान में उच्च तकनीक वाली ट्रेनों का अभाव है भारत में हाई स्पी़ड एडवांस ट्रेन चलती हैं वहीं, पाकिस्तान में अभी भी मामूली ट्रेने ही चलती हैं