पाकिस्तान में स्टेट बैंक द्वारा नए नोट जारी करने की घोषणा की गई

नए नोट पर सीरियल नंबर, डिजाइन बदला व सिक्योरिटी फीचर्स बढ़ाए जाएंगे

इसका उद्देश्य नकली नोटों के प्रचलन को रोकना है

नए नोट का डिजाइन मार्च तक फाइनल किया जाएगा

एसबीपी 2005 से बैंक नोट जारी कर रहा है

इसकी शुरुआत 20 रुपये के नोटों से होती है

इसके बाद 50,100, 500,1000,5000 रुपये के नोट आते है

आर्थिक स्थिति के चलते 5000 को नोट चलन से बाहर कर दिये जाएंगे

अभी इन नोटों पर मोहम्मद अली जिन्नाह की तस्वीर बनी होती है

नोट पर उर्दू और अंग्रेजी भाषा में जानकारी लिखी होती है.