हाल ही में पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने सन्यास लिया है

उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट को अपने 15 साल दिए

सना मीर ने अपने करियर में 226 इंटरनेशनल मैच खेले

साल 2009 से लेकर 2017 तक सना पाकिस्तान की महिला टीम की कप्तान भी रहीं थी

उन्होंने 137 मैच बतौर कप्तान खेले

वह 240 इंटरनेशनल विकेट लेने का कारनामा करने में सफल रहीं हैं

उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है

मीर ने पाकिस्तान के लिए साल 2005 में डेब्यू किया था

उनके नाम अबतक 120 वनडे मैचों में 151 विकेट दर्ज हैं

वह अब एंकर की भूमिका में नजर आती हैं