पाकिस्तानी एक्ट्रेस आमना मलिक ने हाल ही निजी जीवन के हादसे के बारे में खुलासा किया

एक्ट्रेस ने बताया कि वो कई मिसकैरेज के दौर से गुजरी हैं

आमना मैरिड हैं और दो बेटियों की मां भी हैं

एक्ट्रेस तीन बार मिसकैरेज झेल चुकी हैं और इसके लिए बेइज्जती भी झेली है

पहली बेटी के जन्म के बाद आमना 7 महीने की प्रेग्नेंट थीं और उनका मिसकैरेज हो गया

वो बेबी बॉय था, ऐसे में एक्ट्रेस को काफी यातनाएं झेलनी पड़ी थी

आमना को इसकी भनक नहीं गी, लेकिन जब अल्ट्रासाउंड के लिए गईं तो पता चला उनका बच्चा नहीं रहा

डॉक्टर्स ने कहा ऑपरेशन नहीं कर सकते, नॉर्मल डिलीवरी ही करनी पड़ेगी

एक्ट्रेस को मरा हुआ बच्चा पालना पड़ा, बाद में नॉर्मल डिलीवरी से बच्चे को जन्म दिया

एक्ट्रेस को लोग कहते थे कि फैशन के चक्कर में जानबूझ कर बच्चे को मारा है