पाकिस्तान की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार हैं हानिया आमिर
हानिया की खूबसूरती का क्या ही कहना
हानिया को देख तो फैंस की नजरें हटती नहीं हैं
हानिया के चेहरे से एक अलग कशिश झलकती है
सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं
हानिया कई पाकिस्तानी शोज और ड्रामा में दिखी हैं
अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस करती हैं हानिया
परवाज है जुनून, अफराद 2 जैसी मूवीज में दिखी हैं हानिया
दिल रुबा, मेरे हमसफर जैसे शोज का भी हिस्सा रही हैं
हानिया एक्ट्रेस होने के साथ मॉडल और सिंगर भी हैं