पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर एथनिक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं

हैवी जूलरी के साथ हानिया का ये अनारकली सूट लुक बेमिसाल है

वेडिंग फंक्शन के लिए हानिया के इस हैवी एम्ब्रॉयडरी आउटफिट को कैरी किया जा सकता है

किसी शादी में श्रग वाले इस ग्रीन लहंगे को पहनकर आप भी चार चांद लगा देंगी

दोस्त की हल्दी सेरेमनी के लिए ये एम्ब्रॉयडरी येलो शरारा सूट परफेक्ट है

वहीं मेहंदी सेरेमनी के लिए ये कढ़ाई वाला ग्रीन सूट बिंदास रहेगा

शादी में ब्राइडल लुक चाहिए तो ये शिमर लहंगा ट्राई कर सकती हैं

पार्टी की शान बनने के लिए ये हैवी वर्क शिमर साड़ी भी पहन सकती हैं

वहीं संगीत सेरेमनी में धमाल मचाने ये ओरेंज अनारकली सूट जरूर ट्राई करें

चांदनी लुक के लिए आप ये ऑफ व्हाइट शिफॉन सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

दोस्त के रिसेप्शन में के लिए ये पर्पल शेड शिमर साड़ी लुक परफेक्ट रहेगा

ये गोल्डन शरारा सूट हर वेडिंग फंक्शन के लिए एवरग्रीन लुक है

अगर पार्टी में क्लासी और कूल दिखना है तो व्हाइट शरारा से इंस्पिरेशन लें

हैवी पार्टी लुक के साथ रॉयल दिखने के लिए वेलवेट दुपट्टा और सूट कैरी करें