पाकिस्तान में कई खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, जिनके नैन नक्श देखकर बिल्कुल नहीं लगता कि वे किसी दूसरे मुल्क की हैं



अब इस हसीना को ही देख लीजिए..कई लोग इन्हें पाकिस्तान की नोरा फतेही बता रहे हैं



मगर, ये नोरा फतेही नहीं, बल्कि हरीम फ़ारूक़ हैं



हरीम फ़ारूक़ पाकिस्तान के इस्लामाबाद शहर में 26 मई 1992 को जन्मी थीं



अपने परिवार के साथ कराची जाने से पहले उन्होंने अपना अधिकांश समय इस्लामाबाद में ही बिताया



उन्होंने कराची ग्रामर स्कूल से पढ़ाई की, इसके बाद फिल्म मेकिंग में करियर बनाया



अब हरीम फ़ारूक़ पाकिस्तान की फ़िल्में और टीवी शो में खास पहचान रखती हैं



हरीम फ़ारूक़ ने बहु-चर्चित शो दियार ए दिल (Diyar-e-Dil) में एक्टिंग की थी



उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म जनान में भी काम किया, उसके बाद 2018 में फिल्म पर्ची बनवाई



वह एक ही वर्ष में पाकिस्तान सुपर लीग की मेजबानी का सम्मान पाने वाली पहली फीमेल सेलिब्रिटी हैं.