पाकिस्तानी ड्रामा सुनो चंदा फेम एक्ट्रेस इकरा अजीज इंडिया में काफी पॉपुलर हैं
पाकिस्तानी एक्ट्रेस इकरा अजीज ने महज 22 साल की उम्र में शादी कर ली थी
इकरा ने साल 2019 में एक्टर और राइटर यासिर हुसैन के साथ निकाह किया था
एक इंटरनेशनल ट्रिप के दौरान अवॉर्ड शो में यासिर ने इकरा को प्रपोज किया था
इकरा अजीज अक्सर अपने शौहर के साथ फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती हैं
इंस्टाग्राम पर इकरा अजीज के 9.2M फॉलोअर्स हैं