पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस ने कंगना रनौत पर कमेंट कसा है पाकिस्तान की एक्ट्रेस नौशीन शाह ने कंगना पर अपनी भड़ास निकाली है कंगना को उन्होंने चरमपंथी कहा है पाकिस्तानी सेना पर कमेंट करने की वजह से वह कंगना पर नाराज हैं नौशीन ने कंगना के लिए कहा कि वे चरमपंथी हैं और वे उन्हें दो थप्पड़ मारना चाहती हैं कंगना बेबाकी से पाकिस्तान के लिए अपने बयान देती हैं नौशीन ने हाल में कहा कि कंगना पाकिस्तान के लिए बकवास करती हैं उन्होंने कहा- कंगना पाक सेना के लिए फिजूल बोलती हैं बिना जानकारी किसी के लिए नहीं कहना चाहिए कंगना जो कहती हैं डंके की चोट पर बिना किसी से डरे कहती हैं नौशीन 39 साल की हैं वह टीवी एक्ट्रेस हैं डुगडुगी और पानी जैसा प्यार जैसे पाकिस्तानी टीवी शोज में वह काम कर चुकी हैं