वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान लीग स्टेज में ही बाहर हो गया

इसके चलते पाकिस्तानी टीम से लेकर मेनेजमेंट तक में बदलाव किए जा रहे हैं

बाबर आजम पाकिस्तान टीम के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं

अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर गुल और सईद अजमल को टीम का तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच बनाया है

उमर गुल पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रहे हैं तो वहीं सईद अजमल पाकिस्तान के सफल स्पिनर रहे हैं

सईद अजमल ने 35 टेस्ट मैचों में 2.69 की औसत से 178 विकेट लिए हैं

तो वहीं उमर गुल ने 47 टेस्ट मैचों में 3.47 की औसत से 163 विकेट लिए हैं

उमर गुल ने पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच बनाए जाने पर खुशी जाहिर की और जका अशरफ का शुक्रिया अदा किया

पाकिस्तान को अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है