पाकिस्तान का एक मछुआरा दुर्लभ सोवा मछली नीलाम कर रातों-रात बन गया करोड़पति सोवा मछली के पेट से निकलने वाले पदार्थों में होते हैं औषधीय गुण मछली से प्राप्त धागे जैसे पदार्थ का इस्तेमाल चिकित्सा प्रक्रियाओं में भी किया जाता है. पाकिस्तान के गरीब मछुआरे इब्राहिम हैदरी ने दोस्त हाजी बलूच के साथ मिलकर अरब सागर से पकड़ी गोल्डन फिश कराची बंदरगाह पर इन मछुआरों ने सोवा मछली को बेचकर बटोरे लगभग 7 करोड़ रुपये 20 से 40 किलो तक की होती है सोवा मछली पूर्वी एशियाई देशों में है ज्यादा डिमांड सांस्कृतिक और पारंपरिक महत्व भी रखती है सोवा मछली पारंपरिक दवाओं और स्थानीय व्यंजनों में किया जाता है सोवा मछली का इस्तेमाल