फरहान सईद और उर्वा होकेन पाकिस्तान के जाने माने चेहरे हैं

दोनों 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे

2020 में दोनों की अलग होने की खबरें भी आयी थी

जिसे फरहान ने एक इंटरव्यू में सही करार दिया था

लेकिन उसके बाद दोनों ने तलाक की जगह प्यार का रास्ता चुना

और आज सात साल बाद दोनों पेरेंट्स बनने जा रहे हैं

दोनों ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम से अपने फैंस तक पहुंचाई

फरहान-उर्वा फोटो में ब्लैक ऑउटफिट्स में रोमांटिक पोज देते दिखे

कैप्शन में लिखा कि आज की रात वे तीन हैं

दोनों की इस अनाउंसमेंट से फैंस काफी खुश हो रहे हैं