पैलेस ऑन व्हील्स भारत की पहली लग्जरी ट्रेन है इस ट्रेन की शुरुआत 26 जनवरी 1982 को हुई थी ये ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडीशनर होने के साथ वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस है पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का टूर प्लान 8 दिन और 7 रातों का होता है एक दिन और एक रात का किराया 69,350 हजार है पूरी ट्रिप यानी 8 दिन और 7 रातों का किराया 4,85,450 रुपये है दो लोग एक केबिन शेयर करते हैं तो एक टिकट लिए 42,340 रुपये देने होंगे वहीं केबिन शेयर करने पर पूरी ट्रिप के लिए 2, 96,380 रुपये देने होंगे इस ट्रेन की डिलक्स सेवाओं के साथ यात्रा करने के लिए 1,13,880 रुपये देने होंगे वहीं डिलक्स में पूरी यात्रा करने के लिए 7,95,160 रुपये देने होंगे इस ट्रेन की टिकट 65 दिन पहले बुक करानी होती है