अक्सर लोगों को ट्रेन का खाना पसंद नहीं आता है

आम ट्रेनों में खाने के ऑप्शन भी काफी कम मिलते हैं

मगर भारत की महंगी ट्रेनों में खाने में क्या-क्या मिलता है?

पैलेस ऑन व्हील्स भारत की सबसे महंगी ट्रेनों में से एक है

इसमें आपको फाइव स्टार होटल की तरह टेबल पर सर्व किया जाता है

पैलेस ऑन व्हील्स का मेन्यु कार्ड पांच कैटेगरी में होता है

इसमें सूप, सैलेड, दो तरह के कुजिन स्पेशल और डेजर्ट शामिल है

ब्रेकफास्ट में जूस, अंडे, हैम, सॉसेज शामिल होते हैं

ट्रेन में इंडियन, कॉन्टिनेंटल और चाइनीज खाने के विक्लप हैं

ट्रेन में वेज और नॉन-वेज दोनों तरह का खाना मिलता है