भारतीय रेल दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है

रेलवे में राजशाही सुविधाओं वाली ट्रेनें भी शामिल हैं

पैलेस ऑन व्हील्स (Palace On Wheels) इनमें से एक है

यह लग्जरी ट्रेन राजस्थान की सैर कराती है

इसमें सफर करने का 8 दिन और 7 रातों का टूर पैकेज होता है

ट्रेन का किराया 3.80 लाख से 9.42 लाख का होता है

इस लग्जरी ट्रेन में मिलने वाली सुविधाएं किसी महल से कम नहीं हैं

इस फुल एसी ट्रेन में रेस्टोरेंट और बार मौजूद है

इस ट्रेन में एक आयुर्वेदिक स्पा भी है

इसमें होटल की तरह खास लग्जरी कमरे हैं