Palace on Wheel भारत की सबसे पहली लग्जरी ट्रेन है इसमें सैलून, बेडरूम, लाउंज, डाइनिंग कार जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं यह पर्यटकों को राजस्थान की अलग-अलग जगहों की सैर कराती है पूरा टूर प्लान 8 दिन और 7 रातों का होता है इसमें एक यात्री का एक दिन का किराया 69,930 रुपये है पूरी ट्रिप का किराया 4,89,510 रुपये है दो लोग शेयरिंग में यात्रा करते हैं तो टिकट की कीमत कम हो जाती है 42,772 रुपये एक रात के लिए और 2,99,404 रुपये पूरी ट्रिप के लिए सुपर डीलक्स सेवाओं के लिए और पैसे देने होते है एक रात का टिकट 1,13,880 रुपये और पूरी यात्रा का टिकट 7,97,160 रुपये है