लाखों दिलों पर चलता है पलक मुच्छल की आवाज का जादू पलक मुच्छल ने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं पलक मुच्छल का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड और लिम्का बुक तक में दर्ज है पलक का एक एनजीओ है, जो हार्ट से पीड़ित बच्चों की सहायता करता है पलक के एनजीओ का नाम 'पलक मुच्छल फाउंडेशन' है पलक को नेशनल चाइल्ड अवॉर्ड, राजीव गांधी अवॉर्ड और वीरांगना अवॉर्ड मिला है पलक मुच्छल ने सिंगिंग अवॉर्ड के अलावा कई सराहनीय अवॉर्ड भी प्राप्त किये हैं पलक चैरिटी के पैसों से अब तक हजारों बच्चों के ऑपरेशन करा चुकीं हैं पलक अब तक 17 भाषाओं में 100 से ज्यादा गानें गा चुकी हैं गानों के साथ-साथ अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भी फेमस हैं पलक मुच्छल