बर्थडे पर डीप नेक ड्रेस में कयामत ढाती नजर आईं पलक तिवारी बर्थडे पर येलो और ऑरेंज केक के साथ पोज़ देतीं श्वेता 8 अक्टूबर को 22 साल की हो गई हैं पलक बर्थडे पर दोस्तों के साथ मस्ती करतीं पलक तिवारी मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं पलक तिवारी डेब्यू के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं पलक पलक ने बहुत ही कम समय में जबरदस्त स्टारडम हासिल किया है हर लुक से फैन्स को दीवाना हैं पलक तिवारी पलक ने फिल्म 'रोजी' से किया था बॉलीवुड में डेब्यू सलमान खान ने भी पलक की फोटो शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी है