पलक तिवारी की तस्वीरें देख बदन में दौड़ जाएगा करेंट! पलक तिवारी ने हाल ही में सनसनी मचाने वाली कुछ तस्वीरें शेयर की हैं पलक पर्पल बॉडीसूट काउबॉय हैट पहने नजर आ रही हैं इसके साथ उन्होंने प्रिंटेड पर्पल ट्राउजर कैरी किया है सोशल मीडिया पर पलक की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं हालांकि, कुछ यूजर्स को उनका ये रिवीलिंग लुक पसंद नहीं आया है म्यूजिक वीडियो बिजली बिजली में नजर आई थीं पलक तिवारी इसके बाद से पलक बिजली गर्ल के नाम से मशहूर हो गईं पलक जल्द अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली हैं सलमान खान संग फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगी पलक