इब्राहिम अली खान संग उड़ चुकी हैं पलक की अफेयर की खबरें अपनी मां श्वेता को पलक तिवारी ने हर कदम पर किया है सपोर्ट श्वेता और अभिनव के अनबन की जब खबरें आई थीं पलक ने तब पोस्ट शेयर किया था पलक ने पोस्ट के जरिए उनकी मां को सपोर्ट करने वालों को शुक्रिया कहा था पलक ने बताया था कि उनकी मां ही नहीं वो भी हो चुकी हैं घरेली हिंसा का शिकार पलक ने कहा कि इस बात में सौ फीसदी सच्चाई है अपने पिता राजा चौधरी से भी पलक दूरी बनाकर रहती हैं अगर पलक को उनसे मिलना भी होता है तो दायरे में मिलती हैं पलक तिवारी अपनी मां श्वेता की लाडली हैं श्वेता तिवारी से ग्लैमर के मामले में उनकी बेटी दो कदम आगे ही है