पलक तिवारी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में हैं



पलक ने एक बार अपनी मां की टूटी शादियों और अपने लाइफ में प्यार पर खुलकर बात की थी



पलक कहती हैं कि प्यार और शादी में जल्दबाजी ना की जाए तो बेहतर होगा



पलक का कहना है कि अगर आपको आपके पार्टनर में कुछ गलत लगे तो उसे उसी वक्त छोड़ दें



पलक के अनुसार महिलाओं को इन सबसे बहुत ही ज्यादा जूझना पड़ता है



पलक कहती हैं कि ऐसा सिर्फ उनकी मां के संग नहीं हुआ बहुत सारी महिलाओं के संग होता है



पलक कहती हैं कि अक्सर हम अपने पार्टनर के लिए हर चीज को सही ठहराते हैं



क्योंकि हम लोगों में अच्छाई देखना ज्यादा पसंद करते हैं



ये सारे गुण अच्छे होते हैं, लेकिन इससे बहुत ही ज्यादा तकलीफ भी होती है



पलक कहती हैं कि उनकी मां कि प्राथमिकता हमेशा से रही है कि वो अपने परिवार को सुरक्षित रखे