फलस्तीन में रहते हैं कितने ईसाई? फलस्तीन में मुस्लिमों के अलावा ईसाई धर्म के लोग भी रहते हैं गाजा की कुल आबादी 2.3 मिलियन यानी 23 लाख है जिसमें से ईसाई धर्म के लोगों की संख्या 1 हजार है साल 2014 में ये आबादी 1300 थी फलस्तीन की कुल आबादी की बात करें तो ये 14.3 मिलियन यानी 1 करोड़ 43 लाख है फलस्तीनियों में 30 लाख के आसपास लोग वेस्ट बैंक में रहते हैं इसके अलावा पांच लाख फलस्तीनी सीरिया में रहते हैं फलस्तीन के तीन हिस्से हैं इन तीन हिस्सों में पूर्वी यरूशलम, गजा पट्टी और वेस्ट बैंक के नाम शामिल हैं