नहीं रहीं पामेला चोपड़ा 74 साल की उम्र में यश चोपड़ा की पत्नी पामेला का निधन हो गया पामेला चोपड़ा के निधन की खबर सुन बॉलीवुड शोक की लहर में डूब गया है जौहर परिवार भी पामेला चोपड़ा के निधन की खबर सुन सदमे में है बहुत कम लोग जानते हैं करण जौहर और आदित्य चोपड़ा कजिन ब्रदर हैं पामेला चोपड़ा रिश्ते में करण की मामी लगती थीं यश चोपड़ा के भांजे हैं करण जौहर बात करें रानी मुखर्जी की तो वो अपनी सासू मां पर दिल न्योछावर करती थीं रानी मुखर्जी ने पामेला को अपनी मां समझकर प्यार किया है रानी मुखर्जी केवल करण की अच्छी दोस्त नहीं बल्कि भाभी भी लगती हैं