चंदन रॉय ने पंचायत में दमदार रोल निभाकर खूब तारीफें लूटीं चंदन रॉय का नाम इन दिनों लोगों की ज़ुबान पर चढ़ा हुआ है छा उठा फ़िल्मी जगत में चंदन का नाम एक्टर चंदन रॉय मुंबई में रहते हैं लेकिन चन्दन की मां चाहती हैं उनका बेटा वापस उनके पास लौट आए चन्दन की मां उन्हें बिहार में दरोगा बनता देखना चाहती हैं रात दो बजे पंचायत के लिए ऑडिशन देने पहुंचे थे चन्दन पंचायत में ऑफिस हेल्पर बने चंदन रॉय काफी पॉपुलर हो चुके हैं इंस्टाग्राम पर उनके 15K फॉलोवर्स हैं