आपने दो नदियों का संगम देखा होगा

प्रयागराज में तीन नदियों का संगम होता है

इसे तीर्थराज कहा जाता है

मगर भारत में एक जगह पांच नदियों का संगम होता है

इस स्थान को पचनद कहा जाता है

ये जगह जालौन और इटावा की सीमा पर स्थित है

ये प्रकृति का अनूठा उपहार है

ये दुनिया का इकलौता स्थान है जहां पांच नदियों का संगम है

पचनद में यमुना, चंबल, सिंध, कुवांरी और पहूज नदियां बहती हैं

पचनद को महा तीर्थराज के नाम से जाना जाता हैं