धरा भाभी स्टार प्लस पर आने वाले शो पांड्या स्टोर का एक किरदार है पांड्या स्टोर में शाइनी दोशी ने धरा भाभी का किरदार निभाया है शाइनी रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं शाइनी इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज डालती रहती हैं इंस्टाग्राम पर शाइनी के 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं शाइनी रील लाइफ में सिंपल और सीधी बहू का किरदार निभा रही हैं वहीं रियल लाइफ में शाइनी बिल्कुल अलग हैं शाइनी का फैशन सेंस काफी अच्छा है धरा के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं ब्लू मोनोकिनी में शाइनी खूब स्टनिंग लग रही हैं