स्टार प्लस के शो पांड्या स्टोर में लीप के बाद नए किरदारों की एंट्री होने जा रही है

मेकर्स ने नए प्रोमो के साथ जेनेरेशन लीप की घोषणा कर दी है

शो में बतौर लीड एक्टर रोहित चंदेल पांड्या स्टोर की जिम्मेदारी संभालेंगे

रोहित इस सीरियल में धवल के किरदार में नजर आने वाले हैं

एक्टर अपने किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड हैं

रोहित का कहना है कि उनका किरदार काफी यूनिक और एनर्जेटिक है

पांड्या स्टोर के धवल चाहते हैं कि वो इस सीरियल की लेगेसी को कायम रखें

इस सीरियल में रोहित का साथ नताशा के किरदार में प्रियांशी देंगी

रोहित की कोशिश है कि शो के धवल और नताशा की लव स्टोरी को लोग पसंद करें

इस सीरियल में लीप के बाद का टेलीकास्ट 25 जुलाई से शुरू होगा