गोलगप्पा, पानीपुरी, फुल्की, गुपचुप, नाम अनेक लेकिन टेस्ट एक ही महिलाओं को गोलगप्पों का शौक ज्यादा होता है इसका इतिहास भी महाभारत काल की एक महिला से जुड़ा है बताया जाता है कि पहली बार द्रौपदी ने पांडवों के लिए टेस्टी पानीपुरी बनाई थी ऐसा भी कहा जाता है कि पानीपुरी पहली बार मगध में बनाई गई थी कई जगहों पर इसके प्राचीन नाम फुल्की का जिक्र जरूर मिलता है यह भारत में काफी पसंद किया जाने वाला स्ट्रीट फूड है गोलगप्पे के स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगी होती है आटे की पूरी बनाकर और उसमें आलू और तीखा पानी भरकर दिया जाता है खास बात ये है कि ये हर वर्ग के लोगों को पसंद आता है