हीरा पृथ्वी का एक दुर्लभ रत्न है

भारत में हीरे की सबसे बड़ी खान पन्ना में है

यह मध्य प्रदेश राज्य में आती है

इस खान का नाम मझगवां (Majhgawan) हीरा खदान है

यह एशिया की इकलौती हीरे की खान है

इसको सरकारी कंपनी NMDC संचालित करती है

यह देश के कुल हीरे के संसाधन का 90% हिस्सा बनाती है

इसमें प्रति वर्ष 84,000 कैरेट खनन की क्षमता है

हीरे, पन्ना के जिला कलेक्टोरेट द्वारा एकत्र किए जाते हैं

इन हीरों को बाद में नीलाम किया जाता है