दुनिया के कुछ हिस्सों में आज भी ऐसे लोगों की बसावट है, जहां इंसान ही इंसान को मारकर खा जाते हैं.



नरभक्षी इंसान पापुआ न्यू गिनी और फिजी में पाए जाते हैं. 21 मई को PM मोदी यहां की यात्रा पर गए. किसी भारतीय PM का यह पहला दौरा था.



PM मोदी के पापुआ न्यू गिनी के दौरे से जुड़ी खास बात यह रही कि वहां के सर्वोच्च अवॉर्ड से मोदी को सम्मानित किया गया.



फिजी-पलाऊ ने भी मोदी को अपने देश का सर्वोच्च अवॉर्ड प्रदान किया.



पापुआ न्यू गिनी में PM मोदी को रिपब्लिक ऑफ पलाउ के राष्ट्रपति सुरंगेल एस व्हिप ने इकबाल अवॉर्ड से सम्मानित किया.



PM मोदी 21 मई को पापुआ न्यू गिनी में हुए फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आईलैंड को-ऑपरेशन यानी FIPIC की बैठक में शामिल हुए.



कहा जाता है कि दुनिया में 8 ऐसे स्थान हैं जहां बाकायदा नरभक्षण को सामाजिक मान्यता प्राप्त है. उनमें फिजी, इंडोनेशिया और पापुआ न्यू गिनी के द्वीप शामिल हैं.



फिजी दक्षिण प्रशान्त महासागर के मेलानेशिया में एक द्वीपीय देश है. इसे पहले 'नरभक्षी द्वीप' भी कहा जाता था. यहां द्वीप पर नाइहे गुफाओं (The Naihehe Caves - Sigatoka, Fiji) में इंसान को खाने वाले इंसानों के समूह रहते हैं.



हैरानी की बात यह है कि फिजी और पापुआ न्यू गिनी में आदमखोर इंसान सामाजिक बुराई के तौर पर नहीं देखे जाते बल्कि इन देशों में ये समाज का हिस्सा हैं. नरभक्षण (CANNIBALISM) घृणित अपराध माने जाने के बावजूद दुनिया के इस हिस्से में आज भी कायम है.