एलन मस्क ने पिछले साल GrokeAI लॉन्च किया था



ये एक AI टूल है जिसे आप ट्विटर पर एक्सेस कर सकते हैं



मस्क के AI टूल को टक्कर देने के लिए ट्विटर के एक्स सीईओ खुद के AI टूल पर काम कर रहे हैं



इसके लिए उन्हें मोटा पैसा भी मिल चुका है



पराग अग्रवाल को AI टूल के लिए 250 करोड़ की फंडिंग मिल चुकी है



ये पैसा ओपन एआई के एक अर्ली इन्वेस्टर ने उन्हें दिया है



पराग अग्रवाल का स्टार्टअप LLM के क्रिएटर्स के लिए सॉफ्टवेयर बनाएगा



लार्ज लैंग्वेज मॉडल से मतलब चैट जीपीटी, बार्ड आदि हैं



एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद पराग अग्रवाल को सीईओ पद से निकाल दिया था. इसके बाद से पराग अपने स्टार्टअप पर काम कर रहे हैं